तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत जबकि दूसरा गंभीर घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत जबकि दूसरा गंभीर घायल

हल्द्वानी। यहां बरेली मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

जानकारी के अनुसार बरेली रोड गौजाजाली निवासी 19 वर्षीय नरेश राजपूत मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। नरेश का पूरा परिवार हल्द्वानी में रहता है। नरेश शुक्रवार को बाइक से घर से कुछ दूरी पर अपने दूसरे परिवार वालों को खाना पहुंचाने जा रहा था। इस दौरान बरेली रोड गौजाजाली के पास ईंट खाली करके लौट रहे ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नरेश ट्रक के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक ओपी मणि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

इधर सूचना मिलते ही मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया। इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।