तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, पिता और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, पिता और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। हल्द्वानी में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा हादसा हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड पर हुआ, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता और उसके साथ बाइक पर सवार दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि मृतक परिवार हरीपुर नायक क्षेत्र का रहने वाला था और खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करता था। हादसे में जान गंवाने वाले जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहे थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

इस घटना की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे से मृतकों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन गहरे सदमे में हैं और पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

इधर सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और आरटीओ विभाग लगातार दावे करता है, लेकिन इन हादसों से उनके दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्ती नहीं होने की वजह से क्षेत्र में आएदिन हादसे हो रहे हैं।