सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल लालकुआं में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सेंचुरी पेपर मिल के स्टाफ एवं कर्मचारी कॉलोनियों के निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों एवं महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सेंचुरी पेपर मिल के सुरक्षा कर्मियों के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा सेंचुरी स्टाफ कॉलोनी से प्रारंभ होकर घोड़ानाला वर्कर कॉलोनी होते हुए 25 एकड़ कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर आकर संपन्न हुई।वही तिरंगा यात्रा के समापन स्थल पर कालोनी वासियों, श्रम संगठन के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन वर्ग के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। वक्ताओं ने सभी देशवासियों से देश की एकता और अखंडता को हर हालत में मजबूत बनाए रखने का संदेश दिया। इस तिरंगा यात्रा के समापन स्थल पर सभी के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर सीईओ विजय कौल, एचआर हेड एपी पांडे, जीएम एसके बाजपेयी, जीएम (सीएसआर) नरेश चंद्रा, हेमेंद्र राठौर, रवि प्रताप सिंह, सुमित, पीआरओ भरत पांडे मौजूद रहे।

रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन