झोपड़ी में आग लगने से दो गायों की जलकर मौत, एक गाय झुलसी तथा घरेलू सामान भी जलकर राख

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

झोपड़ी में आग लगने से दो गायों की जलकर मौत, एक गाय झुलसी तथा घरेलू सामान भी जलकर राख

लालकुआँ। लालकुआँ के समीपवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता के पटेलनगर निवासी केशर राम पुत्र स्व. हरिराम की झोपड़ी में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। जिससे झोपड़ी में बंधी दो दूधारू गाय जलकर मर गई। जबकि एक गाय आग से झुलस गई है। साथ ही अन्य घरेलू सामान भी जल गया जिससे लाखों के नुकसान हो गया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग झोपड़ी में मच्छरों को भगाने के लिए जलाई गई भूसी से लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

पीड़ित परिवार का कहना है कि गायों का दूध बेचकर वह अपनी आजीविका चलाते थे लेकिन अब उनके पास आजीविका चलाने का कोई साधन भी नहीं रह गया है। साथ ही अन्य सामान भी आग में जलकर राख हो गया। उन्होंने शासन, प्रशासन से जल उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ताकि उनकी अजीविका चल सके।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

वहीं राजस्व विभाग के पटवारी नारायण यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी बिन्दुखत्ता के पटेल नगर में आग लगी है जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का निरीक्षण करते हुए नुकसान का आंकलन किया है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी जायेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश