लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप, आम आदमी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साबित हो रहे सफेद हाथी
लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप, आम आदमी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साबित हो रहे सफेद हाथी
लालकुआँ। लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्र में डेंगू का कहर एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। 24 घंटे के भीतर क्षेत्र में दो डेंगू के रोगी मिले हैं जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में भारी संख्या में लोग इन दोनों तेज वायरल बुखार से पीड़ित हैं। लेकिन यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आम जनमानस के लिए सफेद हाथी साबित हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआँ के वार्ड नंबर एक निवासी नवीन मेर की 30 वर्षीय पत्नी कमला मेर को हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में बुखार आने पर ले जाया गया जहां उसकी डेंगू जांच पॉजिटिव निकली। जिससे उसके परिवार में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा बबूर गुम्टी निवासी सेंचुरी पेपर मिलकर्मी लीलाधर भट्ट की 44 वर्षीय पत्नी हेमा भट्ट को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में बुखार होने पर उपचार के लिए ले जाया गया तो वहां उनकी भी रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। इसके अलावा नगर के विभिन्न वार्डों में लोगों को वायरल ज्वर से पीड़ित होने की सूचना लगातार मिल रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग गफलत की नींद में सोया हुआ है और कुछ गोदी मीडिया के जरिए क्षेत्र में डेंगू आदि बीमारी को सिरे से नकारने में लगा हुआ है। हालात यह हैं कि नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि सेवा नहीं होने के चलते मरीजों को अन्य शहरों में अपना मंहगा इलाज करवाना पड़ रहा है। जिसके चलते आम आदमी की पहुंच से दूर है। ऐसे में क्षेत्र के आम आदमी के लिए लाखों-लाख खर्च करके सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। जहां मरीजों के इलाज के नाम पर मात्र औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं अथवा उन्हें रेफर करने का काम किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें