चौकी इंचार्ज पर मारपीट व अभद्रता के खिलाफ सीओ लालकुआं से मिला छात्रों का शिष्टमंडल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

चौकी इंचार्ज पर मारपीट व अभद्रता के खिलाफ सीओ लालकुआं से मिला छात्रों का शिष्टमंडल

लालकुआं। हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी के खिलाफ शिकायत लेकर छात्र नेताओं का एक शिष्टमंडल पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल से मिला और उन्हें चौकी इंचार्ज द्वार छात्रों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के मामले से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

बता दें कि बीते 5 नवम्बर को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में कॉलेज के चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी द्वारा मारपीट किये जाने और अभद्रतापूर्ण व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित छात्रों ने हल्द्वानी में एसपी सिटी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके सन्दर्भ में आज छात्रों के एक शिष्टमंडल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल से मुलाकात कर उनसे इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने छात्रों को पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।