अल्मोड़ा के मर्चुला में बड़ा सड़क हादसा, कई यात्रियों के मरने की खबर, देखिए विडिओ…
अल्मोड़ा के मर्चुला में बड़ा सड़क हादसा, कई यात्रियों के मरने की खबर, देखिए विडिओ
बचाव व राहत अभियान जारी, मुख्यमंत्री ले रहे हैं लगातार अपडेट
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से लगे मर्चुला के समीप बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें 40 से अधिक यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने रेस्क्यू व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और जिलाधिकारी अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और रेस्क्यू और बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिलाधिकारी देहरादून को भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए विशेष रूप से वहां भेजा जा रहा है। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू और बचाव कार्य जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें