नैनीताल जनपद में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस, आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल जनपद में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस, आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

नैनीताल/लालकुआँ। नैनीताल जनपद में 77वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
जिला मुख्यालय नैनीताल में कुमाऊँ मण्डलायुक्त दीपक रावत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

वहीं जिलाधिकारी वंदना ने ध्वजारोहण कर जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। जनपद पुलिस मुख्यालय में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

लालकुआँ। लालकुआँ में स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआँ में अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  यहां गूगल मैप के सहारे चल रही कार अधूरे पुल पर जा चढ़ी, नीचे गिरकर कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

वहीं सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल लालकुआँ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कौल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के विकास में टीम भावना को मूल मंत्र बताया।

वहीं तहसील लालकुआं में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कोतवाली लालकुआँ में कोतवाल डीआर वर्मा, नगर पंचायत लालकुआँ में अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इंडिया लालकुआँ कार्यालय में अध्यक्ष ऐजाज हुसैन ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी

वहीं प्रेस क्लब लालकुआँ में अध्यक्ष बीसी भट्ट ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया और अध्यक्ष बीसी भट्ट द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी, रंजीत बोरा, उमेश राणा, ऐजाज हुसैन, ओपी अग्निहोत्री, अजय उप्रेती, जीवन जोशी, शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, हरीश बिशौती, मुन्ना अंसारी, संजय जोशी, भावनाथ पंडित, सचिन कुमार, शानू, विनोद अग्रवाल, जफर अंसारी, अजय अनेजा, पंकज पांडेय, दानिश बसीम, अभिषेक सिंह, मुजाहिर खान, मुकुल आर्य व अंजली पंत आदि मौजूद रहे।
वहीं बिंदुखत्ता में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। शहीद स्मारक में पूर्व सैनिकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रेस क्लब बिन्दुखत्ता में अध्यक्ष जीवन जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद