केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत

केदारनाथ। उत्तराखंड में केदरानाथ धाम के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। यह हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। इस हादसे में पायलट समेत सात श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत होने की खबर है। आर्यन कंपनी के इस हेलीकॉप्‍टर में पायलट और छह श्रद्धालु सवार थे। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए और पुलिस की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से एविएशन कंपनियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में छाया घना कोहरा हेलीकॉप्‍टर हादसे की वजह हो सकता है। आर्यन कंपनी के इस हेलीकॉप्‍टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। रेस्‍क्‍यू अभियान में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

वहीं डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली व गरुड़चट्टी के बीच एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना एसडीआरएफ को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें केदारनाथ व लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। इस हादसे में मृतकों के नाम पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार, काला और पायलट अनिल सिंह बताए जा रहे हैं।