अटल उत्कृष राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़, सीबीएसई बोर्ड की 12th की परीक्षा में 66% विद्यार्थी फेल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अटल उत्कृष राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़, सीबीएसई बोर्ड की 12th की परीक्षा में 66% विद्यार्थी फेल

आक्रोशित विद्यार्थियों में विद्यालय परिसर में किया हंगामा, सीबीएसई बोर्ड को बताया जल्लाद

हल्दूचौड़। सीबीएसई 12th बोर्ड परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में मेधावी रहे विद्यार्थी भी फेल होने से आश्चर्यचकित व आक्रोशित हैं। जिसके चलते उनमें सीबीएसई बोर्ड व विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ भारी गुस्सा है। फेल होने से आहत विद्यार्थियों ने आज अटल उत्कृष्ट विद्यालय हल्दूचौड़ परिसर में जमकर हंगामा किया साथ ही विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें हिंदी मीडियम में पढ़ाने के साथ उचित मार्गदर्शन ना करने का आरोप लगाया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आज जब न्याय की गुहार लगाते हुए शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा की तो शिक्षकों द्वारा गलत व्यवहार किया गया।
वहीं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के आरोपों को सरासर गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्तर से जो उचित माध्यम हो सकते हैं उनके विषय में बताया पर बच्चे उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं।
प्रधानाचार्य गनपत सिंह सेंगर का कहना है कि उन्होंने विद्यालय में उचित अनुशासन के साथ ही उचित शिक्षण व्यवस्था प्रदान की है। लेकिन इंटरमीडिएट कॉमर्स विषय में रिजल्ट आशा के विपरीत रहा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट अच्छा रहा है। इंटरमीडिएट में रिजल्ट कम क्यों रहा यह वह भी नहीं समझ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को सीबीएसई के मानकों के हिसाब से अब प्रक्रिया करनी होगी जिससे समस्या का हल हो सकेगा।
वहीं विद्यार्थियों के परिजनों ने विद्यालय व शिक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से यहां बच्चे का एडमिशन करवाया था। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे दूसरे निजी विद्यालय में हाईस्कूल में टॉपर थे। जबकि यहां इण्टरमीडिएट में उन्हें फेल कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मामले में उनका साथ नहीं दे रहे हैं।
इधर जया चौधरी, खुशी बिष्ट, जया भट्ट, भूमिका गेडा, गुंजन सुयाल, योगिता मौर्या, मानसी, अक्षय कुमार, नवल जोशी, राकेश, सुजाता, दीपांशु, शुभम, सचिन, नितेश, खिलेश, अतुल, विजय, हिमांशु ने बताया कि वह पूर्व में मेधावी विद्यार्थी रहे हैं परन्तु अब उनको 12th की परीक्षा में फेल कर दिया गया है। ऐसे में अब वह क्या करें। उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।