यहां केंद्रीय कारागार में छापेमारी के दौरान मिले 60 मोबाइल बरामद, मचा हड़कंप


सितारगंज। उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में स्थित केंद्रीय कारागार में औचक निरीक्षण के दौरान कारागार के मैदान की खुदाई में 60 मोबाइल, बैटरी और चार्जर बरामद हुए हैं। जिसके बाद जेल अधीक्षक की तहरीर पर सितारगंज थाने में अज्ञात कैदियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। कारागार में मोबाइल मिलने की इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।इस मामले में सितारगंज केंद्रीय कारागार अधीक्षक अनुराग मलिक ने तहरीर देकर सितारगंज कोतवाली में अज्ञात कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताते चलें कि जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने 7 सितंबर को केंद्रीय कारागार की बैरकों और मैदान का रात करीब 11 बजे औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बंदी बैरकों की तलाशी एवं बाहरी मैदानों की खुदाई करने पर लगभग 60 मोबाइल, कुछ चार्जर और बैटरियां बरामद हुईं थीं। जिसके बाद जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने अज्ञात कैदियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है। जेल अधीक्षक की तहरीर पर सितारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कारागार की तलाशी लेने वाली टीम में बंदी रक्षक अरविंद कुमार, रामसिंह कपकोटी, अनुज कुमार, निखिल पाराशर, प्रताप कुंवर, सूरज गोस्वामी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण बेलवाल, ललित नेगी, राम गिरी शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें