माणा हिमस्खलन में अब तक 50 मजदूरों को बचाया गया, 4 की मौत की पुष्टि, लापता मजदूरों की तलाश जारी



माणा हिमस्खलन में अब तक 50 मजदूरों को बचाया गया, 4 की मौत की पुष्टि, लापता मजदूरों की तलाश जारी

चमोली। उत्तराखंड के चमोली के माणा में हुए हिमस्खलन के बाद बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। अब तक कुल 50 मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन दुखद रूप से 4 घायल मजदूरों की मौत की पुष्टि हो गई है। घायलों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जा रहा है ताकि उन्हें जल्द से जल्द उपचार मिल सके।
वहीं सड़कें अवरुद्ध होने के कारण भारतीय सेना और वायु सेना के कुल छह हेलीकॉप्टर राहत कार्य में लगाए गए हैं। इनमें सेना विमानन के तीन चीता हेलीकॉप्टर, वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर और सेना द्वारा किराए पर लिया गया एक नागरिक हेलीकॉप्टर शामिल हैं।
इधर अब तक बचाए गए 50 मजदूरों में से 23 को जोशीमठ पहुंचाया गया है। सेना की आइबेक्स ब्रिगेड के नेतृत्व में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, क्योंकि कुछ मजदूर अभी भी लापता हैं। बचाव दल पूरी ताकत से राहत कार्य में जुटा हुआ है, लेकिन खराब मौसम और कठिन परिस्थितियों के कारण अभियान चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। सेना और बचाव कर्मियों का हौसला बुलंद है और लापता लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें