हल्द्वानी के रामपुर रोड पर 42 दुकानों पर चला बुलडोजर, व्यापारियों में आक्रोश
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर 42 दुकानों पर चला बुलडोजर, व्यापारियों में आक्रोश
हल्द्वानी। हल्द्वानी के रामपुर रोड पर वन विभाग ने एच एन इंटर कॉलेज की बाउंड्री में स्थित 44 दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में भारी पुलिस फोर्स और प्रशासन के आला अधिकारी शामिल थे।
यहां वन विभाग की टीम ने प्रशासन और पुलिस के सहयोग से रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कॉलेज के पास बनी 42 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इन दुकानों में अधिकतर मेडिकल स्टोर शामिल हैं। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।
बताते चलें कि वन विभाग द्वारा 1965 में रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कॉलेज को जमीन लीज पर दी गई थी। जिस पर यहां 42 अवैध दुकानें बन गई। अब जमीन की लीज समाप्त हो गई है। इस मामले में मुकदमा काफी समय से कोर्ट में चल रहा था। बाद में कोर्ट ने सभी दुकानों को खाली करने के आदेश वन विभाग को दिए थे। इसके बाद हाईकोर्ट में दुकान स्वामियों ने नवम्बर तक का समय मांगा था और अब समय पूरा होने के बाद आज रविवार को वन विभाग की टीम ने प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सभी 42 अवैध दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।
बता दें कि वन विभाग की जमीन में बनी 42 दुकानों को हटाने का काम शनिवार रात से शुरू हो गया था। रात को दुकानदार अपनी दुकान से सामान खाली करते हुए दिखाई दिए। रविवार सवेरे भी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों से सामान हटाकर ले जाने लगे।
इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की एक जेसीबी टीम भी मौके पर पहुंची। जिन दुकानों से सामान हटा दिया गया था उन दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई दोपहर बाद शुरू हुई।
नगर निगम ऋचा सिंह एवं वन विभाग एसडीओ ने बताया कि दुकान स्वामियों का हाईकोर्ट द्वारा दिया हुआ समय पूरा हो गया है। जिसके क्रम में रविवार को पुलिस दल के साथ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू हुई।
इस दौरान वन विभाग की एसडीओ शशि देव, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, लालकुआं सीओ संगीता, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ चोरगलिया भगवान महर, रेंजर रूप नारायण गौतम समेत वन विभाग और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें