40 साल पुरानी नगीना काॅलोनी 2 दिन में मलबे के ढेर में हुई तब्दील, बेबस लोग सिर छुपाने के लिए ढूंढ रहे हैं आशियानें
40 साल पुरानी नगीना काॅलोनी 2 दिन में मलबे के ढेर में हुई तब्दील, बेबस लोग सिर छुपाने के लिए ढूंढ रहे हैं आशियानें
लालकुआं। नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लालकुआं में रेलवे की भूमि पर बसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रेलवे और जिला प्रशासन का संयुक्त अभियान आज दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।
रेलवे विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगीना काॅलोनी में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने में लगी चार जेसीबी, दो पोकलेंड और भारी पुलिस बल को देखकर कब्जाधारक खुद ही अपने घरों को खाली कर अपना सामान लेकर जा रहे थे। इस दौरान उनकी आंखो में बेबसी के आंसू साफ़-साफ़ देखे जा सकते थे। इसी के साथ 40 वर्ष पूर्व बसी नगीना काॅलोनी को सरकारी अमले ने दो दिन में ही ध्वस्त कर दिया।
बताते चलें कि आज दूसरे दिन भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी और पोकलैंड मशीनों के माध्यम से कच्चे, पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। अतिक्रमण हटाने का दूसरे दिन भी लोगों ने विरोध किया लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सख्त रवैए के सामने उनकी एक नहीं चली। वहीं दूसरे दिन भी रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों मकानों पर बुलडोजर चलाये रखा जिसमें सैकड़ों की संख्या में मकान को ध्वस्त किया गया।
प्रशासन की मानें तो रेलवे भूमि पर जो भी अतिक्रमणकारी हैं उनको हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद रेलवे अपनी भूमि को खाली करवाने की कार्रवाई कर रहा है। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।
इधर सैकड़ों लोग अतिक्रमण तोड़े जाने के बाद बेघर हो चुके हैं और अपना सिर छुपाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इन लोगों का आरोप है कि वह पिछले कई दशकों से इस भूमि पर काबिज हैं लेकिन रेलवे ने अपनी भूमि बता कर उनके घरों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर उन्हें बेघर कर दिया है।
इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भुपेंद्र सिंह धौनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता, तहसीलदार सचिन कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर रेलवे सुबोध थपलियाल, सीनियर सैक्शन इंजीनियर रेलवे रोशन लाल जयसवाल, गौरव गौतम, कोतवाल डीआर वर्मा, उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी, प्रमोद पाठक, नंदन रावत, विमल मिश्रा, भगवान सिंह महर, महेश जोशी, मनोज नयाल के साथ ही जनपद के तमाम थानों का पुलिस बल, महिला पुलिस, पीएसी की एक प्लाटून, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, गुप्तचर विभाग व विद्युत विभाग की टीम शामिल थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें