उत्तराखंड के विकासनगर में 4 अवैध मदरसे सील, प्रशासन की कार्रवाई जारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के विकासनगर में 4 अवैध मदरसे सील, प्रशासन की कार्रवाई जारी

विकासनगर। विकासनगर क्षेत्र में अवस्थित मदरसों का स्थानीय प्रशासन, पुलिस, अल्पसंख्यक आयोग और मदरसा बोर्ड उपजिलाधिकारी विकासनगर की संयुक्त टीम द्वारा भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की गई। इसी बीच विकासनगर क्षेत्र में ढकरानी स्थित बिना पंजीकरण, नियम विरूद्ध संचालित किए जा रहे चार मदरसों को सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

संयुक्त टीम द्वारा अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मदरसा दारे अकरम ग्राम ढकरानी के तीन कमरे, मदरसा मशिहुल उलूम रहमानिया ग्राम ढकरानी के दो कमरे, मदरसा दावतुल हक ग्राम नवाबगढ़ का एक कमरा और फैजल उलूम ग्राम नवाबगढ़ का एक कमरा सील किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

पुलिस ने बताया कि चार अवैध मदरसे और एक ढकरानी गांव स्थित वार्ड 11 में एक अवैध रूप से निर्मित मस्जिद अब्दुल बासित हदीसन को भी टीम द्वारा सील किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

उत्तराखंड सरकार ने अवैध मदरसों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को दी है। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस की एलआईयू यूनिट प्रदेश भर में मदरसों की जानकारी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून में 35, उधमसिंह नगर में 129 और नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 26 मदरसे अवैध रुप से संचालित हो रहे हैं।