यहां बंद रेलवे क्रासिंग पार कर कानून का उल्लंघन करने एवं बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान, आरपीएफ की कार्रवाई में 32 लोग गिरफ्तार
यहां बंद रेलवे क्रासिंग पार कर कानून का उल्लंघन करने एवं बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान, आरपीएफ की कार्रवाई में 32 लोग गिरफ्तार
रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट
लालकुआं। सावधान… जरा सी जल्दबाजी के चक्कर में रेलवे क्रासिंग बंद होने के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उसे पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते यहां रेलवे क्रासिंग पर कई मर्तबा हादसे भी हो चुके हैं। यहां लालकुआं में आज शनिवार को गौला रोड स्थित रेलवे क्रासिंग ट्रेन आने के कारण बंद था, बावजूद इसके कई जल्दबाज लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रासिंग पर कर रहे थे। जिस पर आरपीएफ ने अभियान चलाकर बंद क्रासिंग पार कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह लोगों को दोपहिया वाहन सहित पकड़ा है। इसके अलावा रेलवे पुलिस ने बिना टिकट यात्रा कर रहे छब्बीस लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। रेलवे पुलिस की इस कार्यवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है।
वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर तरूण वर्मा ने कहा कि रेलवे के नियम कानूनों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस कार्यवाई में रेलवे पुलिस टीम में मुख्य रूप से आरपीएफ इंस्पेक्टर तरूण वर्मा, उपनिरीक्षक नारायण सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश व धर्मेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें