जहरीली शराब से मौत के मामले में एसआईटी गठित, थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
हरिद्वार। जहरीली शराब मौत के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त रूख को देखते हुए कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस मामले में पथरी थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।वहीं इस मामले की जांच के लिए एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा इस घटना की हर एंगल से छानबीन कर रही है। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कांस्टेबल राकेश नेगी संदीप व पंकज कुमार को सस्पेंड किया गया है।
वहीं हरिद्वार शराब कांड में आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुएआबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। 09 सितंबर को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र 3 लक्सर के अन्तर्गत ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना पथरी में मदिरा के सेवन से हुई जनहानि होना ज्ञात हुआ। इस सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त मुख्यालय की प्राथमिक आख्या दिनांक 10.09.2022 में मृत व्यक्तियों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि की गयी।उपरोक्त आख्या में क्षेत्र 3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार के स्टॉफ की लापरवाही एवं गम्भीर शिथिलता परिलक्षित हुई है। तद्कम में क्षेत्र 3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाहियों को उत्तराखण्ड कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 के नियम-3 का 1 व 2 में दिये गये प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन का दोषी पाते हुए तालिका में अंकित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी गढ़वाल मण्डल देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया। यहां बताते चलें शिवगढ़ और फूलगढ़ में शराब के सेवन से हुई मौत को लेकर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि शराब जहरीली होने की पुष्टि हुई तो पुलिस आबकारी और हरिद्वार प्रशासन के कई अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार ने बताया है कि ग्राम शिवगढ़ और फूलगढ़ में प्रथम दृष्ट्या प्रकरण जहरीली शराब सेवन का प्रतीत नहीं होता है। ग्राम पंचायत शिवनगर के मजरा शिवगढ़, फूलगढ़, दुर्गागढ़ एवं गोविंदगढ़ में किसी अन्य व्यक्ति के बीमार होने संबंधित कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है किंतु फिर भी एहतियात के तौर पर सभी शवों का पोस्टमार्टम करने एवं प्रकरण की विस्तृत जांच करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें