मकान के मलबे में दबने से मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत, शव बरामद
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है राजधानी देहरादून समेत अन्य पर्वतीय व मैदानी जनपदों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते कहीं मकान गिर रहे हैं, तो कही सड़कें धराशायी हो रही हैं जिससे लोगों को जन धन का भारी नुकसान हो रहा है।देहरादून के राजपुर रोड में भारी बारिश होने के कारण मकान गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक 8 दिन का बच्चा शामिल है।आज सुबह 29 अगस्त सोमवार को जनपद नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा सूचित कराया गया है कि काट बंगला राजपुर रोड के पास दो महिला व एक मासूम बच्चे के मकान में दबे होने की सूचना है। मौके पर एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भण्डारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरण घटनास्थल पर पहुंची और रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर मलबे से 2 महिलाओं सहित एक मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ। संगीता पत्नी दिनेश उम्र 22 वर्ष, लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 वर्ष और दिनेश का आठ दिन का बच्चा मलबे में दबा बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें