चार वर्ष के कार्यकाल में लालकुआँ नगर का किया चौतरफा विकास, ब्लैकमेलिंग कतई बर्दाश्त नहीं : चेयरमैन लालचंद्र सिंह
चार वर्ष के कार्यकाल में लालकुआँ नगर का किया चौतरफा विकास, ब्लैकमेलिंग कतई बर्दाश्त नहीं : चेयरमैन लालचंद्र सिंह
लालकुआँ। नगर पंचायत लालकुआँ के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह को अध्यक्ष पद संभाले हुए चार वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर उन्होंने नगर पंचायत सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने कहा कि उनके चार साल के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के नगर पंचायत क्षेत्र लालकुआँ में चौतरफा विकास कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि आवासीय योजना के तहत अम्बेडकर नगर में गरीबों के लिए बनाए गए 100 भवन जो किसी न किसी कारण वितरित नहीं हो पाने के कारण काफी जर्जर अवस्था में थे कि मरम्मत कराकर प्रशासन की अनुमति और क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति में पात्र व्यक्तियों को उनके द्वारा वितरित किए गए, जो उनकी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।इसके अलावा उनके कार्यकाल में पार्क का निर्माण, वार्डों में टाईल्स की सड़कों का निर्माण, नालियों पर लोहे के जाल, बारात घर की चार दीवारी का निर्माण तथा मिट्टी भरान, मछली बाजार में टीनसेड दुकानों का निर्माण, हाईटेक शौचालयों का निर्माण सहित दर्जनों विकास कार्य कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि शमशान घाट का सौंदर्यीकरण और हाट बाजार लालकुआँ में तीन मंजिला मॉल बनाए जाने की योजना है। जिस पर तेजी से काम चल रहा है।
अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने कहा कि उनके द्वारा नगर में किए गए विकास कार्यों की लोग खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं अपनी जमीन खिसकती देख उनके राजनैतिक विरोधी नगर पंचायत के खिलाफ धरने देकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपाई कांग्रेस के जमीन से जुड़े दलित नेता को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर देखना नहीं चाहते हैं इसलिए बौखलाहट में उनके खिलाफ बेबुनियाद प्रचार करने में लगे हुए हैं।
अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे विकास विरोधी लोगों से वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा नगर पंचायत क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें