त्यौहारों के सीजन में सक्रिय हुए मिलावट खोर, खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में छापेमारी कर इकट्ठे किए 200 सैंपल
त्यौहारों के सीजन में सक्रिय हुए मिलावट खोर, खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में छापेमारी कर इकट्ठे किए 200 सैंपल
हल्द्वानी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने राज्य में मिलावट खोरों के सक्रिय होने की जानकारी देते हुए कहा कि मिलावट खोर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी कर विभिन्न दुकानों से सैंपल लिए गए हैं मिलावट खोरी की पुष्टि होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बताया जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने हल्द्वानी में पनीर में डिटर्जेंट पाउडर, देसी घी में वनस्पति तेल और बेसन में चावल का आटा मिलाए जाने की जानकारी दी है। साथ ही दूध में पानी मिलाकर लोगों के साथ खिलवाड़ किए जाने की भी बात कही है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच की तो उक्त मामला सामने आया ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट करने वाले लोगों को नोटिस दे दिया है। पनीर और घी के नमूने दोबारा जांच के लिए रूद्रपुर भेज दिए गए हैं। जांच में पुष्टि होने पर संबंधितों पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस साल अप्रैल से अभी तक करीब 200 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें करीब 150 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें 12 सैंपल अधोमानक जबकि एक सैंपल सुरक्षित पाया गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विभाग द्वारा बड़े स्तर पर मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसका नतीजा है कि 300 मामले कोर्ट में विचाराधीन है जिसका निस्तारण किया जाना है।
साथ ही तीन मामले सीजेएम कोर्ट में चल रहे हैं।
बताया गया कि इस महीने दिए गए सैंपल में बेसन में चावल के आटे, दूध में पानी की मिलावट और पनीर में फैट कम पाया गया है संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें