19 साल का आईटीआई का छात्र निकाला स्मैक तस्कर, 105 ग्राम स्मैक बरामद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

19 साल का आईटीआई का छात्र निकाला स्मैक तस्कर, 105 ग्राम स्मैक बरामद

हल्द्वानी। राज्य में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि-2025 को सार्थक करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह के मार्गदर्शन, सीओ लालकुआँ श्रीमती संगीता तथा सीओ ऑपरेशंस नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान महर तथा प्रभारी एसओजी अनीस अहमद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में बीती रात में मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरगलिया क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा 105 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त 19 वर्षीय अभय पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम अमाऊ थाना खटीमा जनपद उधमसिंह नगर आईटीआई का छात्र है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त स्मैक को खटीमा निवासी अपने दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहा था।
पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी अनीस अहमद, उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट थाना चोरगलिया, हेड०कानि० हेमंत सिंह, एसओजी, हेड०कानि० ललित श्रीवास्तव एसओजी, कानि० चंदन सिंह, एसओजी, कानि० श्री नवीन भट्ट, थाना चोरगलिया शामिल थे।
बताते चलें कि हाई-फाई जीवन शैली जीने के लिए आज का युवा नशा तस्करी की ओर से मुड़ रहा है। नशे का कारोबार कर वह जहां वह खुद को जुर्म की दलदल में धकेल रहा है। साथ ही वह दूसरे युवाओं की जिंदगी को बर्बाद करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। चोरगलिया पुलिस ने खटीमा के एक ऐसे ही युवक को गिरफ्तार किया है जो नशे का कारोबार कर आलीशान जिंदगी गुजारने का सपना देख रहा था। पुलिस ने आरोपी को अब सलाखों के पीछे भेज दिया है।