13 आईएएस अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, सरकार का अहम फैसला

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

13 आईएएस अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, सरकार का अहम फैसला

देहरादून। जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले के 13 आईएएस अधिकारियों को नए दायित्व सौंपते हुए उन्हें प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

जिन अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं उनमें बृजेश कुमार सन्त को हरिद्वार, एल. फैनई को नैनीताल, सचिन कुर्वे को टिहरी गढ़वाल, डा. रंजीत कुमार सिन्हा को पिथौरागढ़, डा आर. राजेश कुमार को रुद्रप्रयाग, राधिका झा को देहरादून, दिलीप जावलकर को पौड़ी गढ़वाल, डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम को उधमसिंह नगर, डा. पंकज कुमार पाण्डेय को अल्मोड़ा, चन्द्रेश कुमार यादव को चम्पावत, वी. षणमुगम को उत्तरकाशी, विनोद कुमार सुमन को बागेश्वर और दीपेन्द्र कुमार चौधरी को चमोली शामिल हैं।