हल्द्वानी का व्यापारी निकला नशा तस्कर, 4 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी का व्यापारी निकला नशा तस्कर, 4 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार

रूद्रपुर। जनपद उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

यहां जिला मुख्यालय रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंचन तारा रोड आवास विकास रुद्रपुर में स्थित नानक ट्रेडर्स के सामने संदिग्ध वाहन की जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विवादास्पद बयान को लेकर हो रहा था विरोध

पुलिस जांच के दौरान 32 वर्षीय सुमित गुप्ता पुत्र दिनेश चंद्र गुप्ता निवासी रामपुर रोड निकट मेडिकल कॉलेज थाना हल्द्वानी नैनीताल को रोक कर जांच की गई। जांच में आरोपी के कब्जे से 2 किलो 14 ग्राम चरस बरामद हुआ जिसकी कीमत चार लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर रेस्टोरेंट में आगजनी, कोतवाली प्रभारी पर गिरी गाज

पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बरामद चरस उसकी चाची के बेटे शुभम गुप्ता निवासी रामपुर रोड निकट मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल से लाया गया है, जो मंडी में आढ़त का काम करता है। वहीं इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।