लालकुआं में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगा कूड़े का ढेर, ये अधिकारी बोले भुगतान करो तभी उठेगा कूड़ा



लालकुआं में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगा कूड़े का ढेर, ये अधिकारी बोले भुगतान करो तभी उठेगा कूड़ा

लालकुआं। यहां रेलवे स्टेशन में बीते दो दिन से नगर पंचायत द्वारा कूड़ा उठाना बंद कर दिया गया है, जिसके चलते गंदगी का ढेर लग गया है।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत, रेलवे का कूड़ा उठाने के लिए पैसा बढ़ाना चाहती है। जिसके चलते बीते दो दिन से रेलवे का कूड़ा नहीं उठ पा रहा है। जबकि नगर पंचायत के मुताबिक कूड़ा उठाने का पिछला भुगतान ना होने के कारण रेलवे का कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालकुआं राहुल कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे ने नगर पंचायत से अनुरोध किया था कि नगर पंचायत रेलवे का कूड़ा उठाने का एग्रीमेंट कर ले, जिसके तहत वह उसे एक राशि मुहैया करा देंगे। इसके बाद नगर पंचायत ने पिछले दो महीने से रेलवे स्टेशन का कूड़ा उठाने का कार्य किया। लेकिन रेलवे द्वारा नगर पंचायत को कोई भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते नगर पंचायत ने बीते दो दिन से कूड़ा उठाना बंद कर दिया है।
वहीं रेलवे स्टेशन लालकुआं प्रबंधक पुष्कर सिंह ने बताया कि रेलवे ने जनवरी तक का भुगतान नगर पंचायत को कर दिया है। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने के एवज में नगर पंचायत पैसा बढ़ाने को कह रही है, जिस पर नगर पंचायत से बातचीत चल रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें