उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित, कुमाऊँ मंडल के 02 नेशनल हाईवे व 13 स्टेट हाईवे सहित 101 सड़कें बंद
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित, कुमाऊँ मंडल के 02 नेशनल हाईवे व 13 स्टेट हाईवे सहित 101 सड़कें बंद
नैनीताल। कुमाऊँ मंडल में तीन दिनों से भारी बरसात के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। पहाड़ पर हो रही लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढ़ा रही है। भारी बरसात को देखते हुए सरकारी मशीनरी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। फिलहाल कहीं से कोई जनहानि की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।
भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर सड़के बंद होने से आने जाने वाले लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 07 जुलाई रविवार को कुमाऊँ मंडल में 101 सड़कें बंद हैं जिसमें 13 स्टेट हाईवे के साथ-साथ 02 राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं जबकि अन्य सड़क जिला और ग्रामीण मार्ग हैं। आंकड़ों के मुताबिक 06 जुलाई शनिवार को कुमाऊँ मंडल में 87 सड़कें बंद थी जिनकी संख्या रविवार को बढ़कर 101 हो गई है।
वहीं डिप्टी कुमाऊँ कमिश्नर जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि सभी सड़क मार्ग खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन की टीम सड़कों को खोलने में जुटी हुई हैं, कुछ जगहों पर बारिश होने के चलते सड़क खोलने में देरी हो रही है। सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया है, उम्मीद है कि कुछ सड़कें रविवार शाम तक जबकि कुछ सड़कें सोमवार तक खोल ली जाएगी।
इधर पिथौरागढ़ के धारचूला के दारमा, व्यास और चौदास घाटी जोड़ने वाली सड़क पांच दिनों से भारी बरसात के कारण बंद होने से आवाजाही बंद है, वहां पर फंसे करीब 25 यात्रियों को सुरक्षित पिथौरागढ़ लाया गया है। रोंगती एसएसबी पोस्ट के पास सड़क धस गई है। चीन सीमा पर बसे दारमा, व्यास चौदास घाटी के गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। चंपावत जनपद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला मार्ग पर अभी भी मलवा आ रहा है जिससे वहां खतरा बना हुआ है। लोगों से अपील की जा रही है कि पहाड़ों पर बेवजह यात्रा न करें। सड़कों पर भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें