नैनीताल पुलिस द्वारा 95 स्कूल बसों के औचक चेकिंग के दौरान 28 बसों में अनियमितता पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन को नोटिस एवं नियमों के उल्लंघन में 10 बसों का मोटर वाहन अधिनियम में चालानी कार्यवाही

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस द्वारा 95 स्कूल बसों के औचक चेकिंग के दौरान 28 बसों में अनियमितता पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन को नोटिस एवं नियमों के उल्लंघन में 10 बसों का मोटर वाहन अधिनियम में चालानी कार्यवाही

नैनीताल। जनपद के स्कूली बच्चों के प्रति सुरक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर संचालित विभिन्न स्कूल/कॉलेज में बच्चों लाने- ले जाने में संचालित स्कूल बसों/वैन में सुरक्षा मानकों के अनुरूप सीसीटीवी कैमरा, परिचालक, अटेंडेंट एवं सीटिंग कैपेसिटी की जांच हेतु वृहद रूप से अभियान चलाया जा रहा है। तथा मानकों के विरुद्ध पाए जाने पर संचालित स्कूल बसों/वैन पर नियमानुसार कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म "धरती म्यर कुमाऊं की" ने मचाई धूम, युवाओं में फिल्म देखने की मची जबरदस्त होड़

इसी क्रम में आज डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के दिशा-निर्देशन एवं श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल स्तर पर आज कुल 95 स्कूल बसों/वैन की चेकिंग की गई जिस दौरान कुल 33 बसों/वैन में अनिमितता पाए जाने पर उन्हें अतिशीघ्र सही कराए जाने हेतु 28 स्कूल बसों संचालक के माध्यम से संबंधित स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया।
इसके अतिरिक्त नियम विरुद्ध पाए जाने पर 10 स्कूल बसों का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नगद चालान एवं दो स्कूल बसों का 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10-10 हजार रुपए के दो चालान किए गए।
जिसमें क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाना, चालक द्वारा सीट बेल्ट ना पहनना एवं अटेंडेंट द्वारा यूनिफॉर्म ना पहनना इत्यादि शामिल है।
साथ ही सभी को कड़ी हिदायत दी गई कि भविष्य में उपरोक्त पुनरावृत्ति एवं अनियमित पाए जाने पर कड़ी पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद