रेलवे की भूमि पर 07 नेपाली परिवारों ने किया अतिक्रमण, मिले आधार कार्ड समेत कई भारतीय दस्तावेज



रेलवे की भूमि पर 07 नेपाली परिवारों ने किया अतिक्रमण, मिले आधार कार्ड समेत कई भारतीय दस्तावेज
हल्द्वानी। रेलवे विभाग के अनुरोध पर रेलवे एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में रेलवे भूमि का सीमांकन एवं सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया। किदवई नगर क्षेत्र में किए गए सर्वे के दौरान 7 नेपाली मूल के परिवारों द्वारा रेलवे भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति पाई गई। टीम द्वारा मौके पर सरकारी अभिलेखों जैसे खसरा, नक्शा एवं सीमांकन दस्तावेजों के आधार पर भूमि की पहचान कर अतिक्रमण की स्थिति का परीक्षण किया गया। अतिक्रमण से संबंधित विवरण जैसे कब्जाधारी का नाम, कब्जे का स्वरूप, प्रयुक्त क्षेत्रफल आदि एक प्रारंभिक सूची में दर्ज किए गए हैं।
प्राप्त तथ्यों के अनुसार इन परिवारों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य का राशन कार्ड एवं आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त किया गया है। दस्तावेजों की वैधता, पते का सत्यापन एवं नागरिकता स्थिति की पुष्टि हेतु संबंधित विभागों को प्रकरण संदर्भित किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान उक्त अतिक्रमणित स्थलों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग की जानकारी भी सामने आई। इस पर बिजली विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने स्थिति का परीक्षण कर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया।
संयुक्त टीम द्वारा तैयार की जा रही सीमांकन एवं अतिक्रमण स्थिति की रिपोर्ट रेलवे प्रशासन एवं जिला प्रशासन को प्रेषित की जाएगी, ताकि आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह, तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, अधिशासी अभियंता रेलवे गिरिजेश कुमार समेत रेल विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें