200 रूपये के लिए हत्यारे बने 04 लोग, रफीक हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

200 रूपये के लिए हत्यारे बने 04 लोग, रफीक हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार

किच्छा। यहां केवल 200 रूपये के लेनदेन हुए रफीक हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार बीते शुक्रवार को किच्छा के थाना पुलभट्टा क्षेत्र के सिरौलीकलां में गोश्त के पैसों को लेकर रफीक कुरैशी व लईक में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दोनो पक्ष आमने-सामने हो गये और लईक पक्ष की ओर से उसका बेटा फुरकान व साथी अनस और असलम ने मिलकर धारदार कुल्हाड़ी से रफीक पर हमला कर दिया जिसमें रफीक की मौत हो गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत थाना पुलभट्टा से पुलिस टीम का गठन किया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा तत्काल ही मृतक के पुत्र हनीफ कुरैशी की शिकायत के आधार पर तत्काल घटना में शामिल चार लोगों के खिलाफ थाना पुलभट्टा पर एफआईआर पंजीकृत की। जांचोपरान्त पता चला कि लईक जानवरों को काटने व उनका गोश्त बेचने का काम करता है। रफीक कुरैशी ने लईक के दामाद असलम से दो किलो गोश्त लिया था जिसके दो सौ रूपये नहीं दिये थे। इन्हीं दो सौ रूपये को लेकर रफीक कुरैशी और लईक के परिवार में झगड़ा हो गया।
शुक्रवार को लईक गोश्त बेचकर आया तो दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गये और लईक ने अपने लड़के फुरकान व दामाद असलम तथा रिश्तेदार अनस के साथ मिलकर रफीक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें रफीक की मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए को 12 घण्टे के अन्दर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशाहदेही से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है तथा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर सभी आरोपियों का चालान कर न्यायालय भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लईक उर्फ फुन्दन पुत्र चम्मू उम्र 55 वर्ष निवासी धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली उ0प्र0, फुरकान पुत्र लईक उर्फ फुन्दन उम्र 20 वर्ष निवासी उपरोक्त, असलम पुत्र लतीफ उम्र 40 वर्ष निवासी दलेलगंज थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत, अनस पुत्र अकरम निवासी सिरौली कलां थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर के रूप में हुई है।