पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा, लाखों रूपये के आभूषण समेत 03 चोर गिरफ्तार
पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा, लाखों रूपये के आभूषण समेत 03 चोर गिरफ्तार
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल की मुखानी थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने एक बार फिर से चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार 29 सितंबर को वादी बसन्त कुमार पुत्र स्व0 हर स्वरुप निवासी उदयलालपुर आरटीओ रोड, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की लिखित तहरीर पर थाना मुखानी में धारा-380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक प्रीती द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
मामले में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले में शीघ्र खुलासा एवं बरामदगी हेतु एसपी सिटी हल्द्वानी को टीम गठित करने के निर्देश दिये गये। हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा भूपेन्द्र धोनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गयी।
घटना के कुशल अनावरण हेतु अथक प्रयास पूछताछ एवं घटना के आस-पास के लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। जिसके फलस्वरूप 09 अक्टूबर को चैकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को गोविन्दपुर गरवाल बगीचे के पास से मय चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिन में बंद घरों की रैकी करते हैं और रात में बंद घरों के ताले तोड़कर सोना-चांदी एवं नगदी चोरी कर लेते हैं। 26 सितम्बर को भी रात में एक बंद घर में चोरी की थी जहां उन्हें सोने-चांदी का ज्यादा माल मिल गया था।
पुलिस ने चोरी में शामिल उज्जवल उम्र 20 वर्ष पुत्र नारायण परगाई निवासी जीतपुर नेगी देवलचौड़, सुभाष दिवाकर उम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी, विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू उम्र 36 वर्ष पुत्र दयाकिशन निवासी ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के पास से एक जोड़ी पौची, एक बड़ा मंगलसूत्र, एक जोड़ी कंगन, जोड़ी पायल बरामद हुए।
उक्त चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मुखानी के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक रमेश सिंह बोहरा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, चौकी प्रभारी आम्रपाली उपनिरीक्षक प्रीती, चौकी प्रभारी आरटीओ रोड, कांस्टेबल रविन्द्र खाती, महबूब अली, चन्दन सिंह, मनीष उप्रेती, सुनील आगरी, एसओजी टीम के उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, भानु प्रताप, कोतवाली हल्द्वानी व सीसीटीवी के उपनिरीक्षक रविन्द्र राणा, कोतवाली हल्द्वानी, हेड कांस्टेबल इसरार नवी सीसीटीवी शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें