82 लाख रूपये की स्मैक के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र से की गिरफ्तारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

82 लाख रूपये की स्मैक के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र से की गिरफ्तारी

किच्छा/देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं यूनिट ने ऊधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से करीब 82 लाख रूपये की स्मैक के साथ दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ एसटीएफ कुमाऊं आरबी चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने थाना पुलभट्टा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सेल्स टेक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से दो स्मैक तस्करों वीरपाल और शेर सिंह को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे यह स्मैक चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल निवासी किनोना थाना अलीगंज बरेली से लाये थे तथा इसे ऊंचे दामों पर पुलभट्टा, किच्छा व रूद्रपुर आदि क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। दोनों अभियुक्त काफी समय से बरेली, मीरगंज और फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा व पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

अभियुक्त

1- वीरपाल पुत्र भूपराम निवासी गुजरु पोस्ट मजिमा थाना विषादगंज जिला बरेली से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

2- शेर सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी किनोना पोस्ट कुंडलिया फैजलापुर थाना अलीगंज जिला बरेली से 163 ग्राम स्मैक बरामद हुई।